
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रीवा सुल्तानपुर में शुक्रवार की रात दो स्थानों पर चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला।इन घरों से चोरियों में चोरों ने लाखो रुपयों से अधिक के नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया।मौके पर कोतवाल शशिचंद चौधरी और फोरेसिक टीम पहुंच कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार चोर पहले रीवा सुलतानपुर निवासी हरिराम राजभर के घर दाखिल हुए वहा कुछ न पाकर चोर दुर्गा प्रसाद के घर में घुस गए,चोर यहां से गहनों,नगदी और कीमती सामान को उठा ले गए।ग्रामीणों के अनुसार रात में हल्की बारिश हुई थी तो लोग अंदर सोने चले गए। इस दौरान चोर किसी समय दुर्गा प्रसाद के घर में घुसे कर लाखो रुपए के जेवरात और नगदी उठा ले गए।सुबह घर के लोग उठे तो दरवाजा खुला देख दंग रह गए। भुगत भोगी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।