माहुल आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक मकान के पीछे से नकब लगाकर घर में घुसकर चोर नकदी सहित आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित को सुबह सेंध देखकर चोरी की जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना के भैसहा गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र राम गिरीश के घर में घर के पीछे से सेंध लगाकर अंदर घुस कर चोरों ने लकड़ी की आलमारी से एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की हाथपलानी, चांदी का लाली पास नकद तिरेपन हजार रुपए चुरा ले गए। गर्मी के कारण परिजन रात में घर के बाहर सो गये थे। पीड़ित धमेंद्र ने बताया की उसकी पत्नी सारिका देवी गांव में संचालित समूह की अध्यक्ष हैं समूह का ही पैसा रखा हुआ था। घर से 150, मीटर दूर खाली बैग सिवान में फेंक दिया था गुरुवार की सुबह खाली बैग मिला है। पीड़ित धमेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।।