
आजमगढ़ । राजपूत लड़ाकू कौम है, क्षत्रिय नाराज नहीं है बल्कि भाजपा के पक्ष में बढ़-चढ़ कर वोटिंग कर रहा है, कुछ तथाकथित लोग अपने स्वार्थ को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, क्षत्रियों ने भाजपा को 2014, 19 और अब 24 में भी पश्चिम से लेकर पूरब व पूरे देश में वोट कर रहा है, उक्त बातें आजमगढ़ जनपद के बद्दोपुर निवासी 73 वर्षीय कृष्ण मुरारी सिंह बिसेन ने जनता न्यूज़ को दिए गए अपने बेबाक इंटरव्यू में बृहस्पतिवार को कहा । यह बयान कृष्ण मुरारी सिंह बिसेन का ऐसे समय में आया है, जब लोकसभा चुनाव का छठा चरण 25 मई को आजमगढ़ सहित कई सीटों पर होने वाला है, जनता न्यूज़ को दिए गए अपने बयान में बिना लाग लपेट के क्षत्रिय कृष्ण मुरारी सिंह बिसेन ने कहा कि राजपूतों का सम्मान कांग्रेस ने नहीं बल्कि भाजपा ने बढ़ाया है, भगवान राम की लड़ाई 500 सालों से लड़ी जा रही थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 साल की लंबी लड़ाई के बाद हमारे आराध्य देव भगवान राम को अयोध्या में प्रतिष्ठित कराया, कहा की भगवान राम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिन तक उपवास करके प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया था कि भगवान राम थे ही नहीं, कांग्रेस ने काल्पनिक बताया था, यही नहीं रामसेतु को भी काल्पनिक बताने का कार्य किया, जब कि 5 देशों के वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया कि ईसा पूर्व 7090 साल पहले महामानव निर्मित समुद्र में पुल है, और यह विश्व का सबसे पहला पुल समुद्र में बना हुआ है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को बदलकर सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण देने का कार्य किया, आरक्षण का पूरा विपक्ष ने विरोध किया था, ऐसे में पूरे देश के राजपूत भाजपा को वोट दे रहे हैं, और आगे भी देते रहेंगे, यही नहीं इन कांग्रेसियों ने सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं । ऐसे में जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, वह सावधान हो जाए । क्यों कि पूरा क्षत्रिय समाज भाजपा को वोट दे रहा है ।