
अतरौलिया आजमगढ़ कैलासी महिला विकास समिति के तत्वाधान में मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय, ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़, में बड़े धूम- धाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद ने झन्डारोहण किया सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया, प्रबन्धक सुनीता ने दीप जलाकर और अगरबत्ती दिखाकर गांधी जी की पूजा की, इसके बाद विद्यालय के संचालक योगेन्द्र ने गांधी जी के जीवन परिचय, विचार एवं कार्यों के बारें में अवगत कराया, गंगा प्रसाद ने सभी को बताया कि गांधी जी ने “ सत्य और अहिंसा ” के मार्ग पर चल कर हमारे देश को अंग्रेजों से आजाद कराया, मानसिक दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गानों पर डांस किया, विद्यालय के अन्य स्टाफ व बच्चों ने गांधी जी की फोटो पर फूल चढ़ाये तथा गांधी जी के बारें में बताये। इस अवसर पर प्रबन्धक सुनीता देवी, गंगा प्रसाद, प्रियंका, विजयमणि, सुमित, विनीता, रेनू, अंशिका, नीलम, लीलावती और प्रवीन कुमार गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।