
लालगंज आजमगढ़ स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मराज गुप्त के द्वारा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर ध्वजारोहण किया गया। भैया बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम भृगनाथ दीक्षित की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश गुप्त, लाल बहादुर सिंह ,संजय पाठक, रामनरेश यादव ,सुनील सिंह लोकनाथ शुक्ला ,विपुल वर्मा, राकेश सरोज, छोटे लाल सरोज, सुजीत विश्वकर्मा ,विजय यादव, वीरेंद्र यादव ,ऋषिकेश तिवारी, शरद दिक्षित ,अवधेश तिवारी, दीपक मिश्रा ,विवेक उपाध्याय, मनोज गौण, संजय गुप्ता, अनुराग श्रीवास्तव ,दिनेश यादव, अंजू मौर्य ,अनामिका सिंह, विद्यालय के भैया बहन अभिभावक कर्मचारी गण एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।