
माहुल आजमगढ़ स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर ने गुरुवार को क्षेत्र के अतरडीहा गांव के हनुमान मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को हमे साकार करना है। सरकार का यह स्वच्छता सेवा पखवाड़ा देश के हर नागरिकों को स्वच्छता अपनाने का संदेश देता है।हमारा कर्तव्य है हम इस स्वच्छता अभियान को अपने दैनिक जीवन में अपना कर अपने और अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखे। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू,श्रवण कुमार मौर्य,सुरेश शुक्ला रिंकू राजभर आदि रहे।।