
माहुल आजमगढ़ भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के गोरखपुर क्षेत्र के संयोजक रमाकांत मिश्र मंगलवार को पत्रकार शशिकान्त पाण्डेय के आवास पर पहुंच कर उनके साथ हुई रंगदारी मांगने की घटना की निंदा किया और कहा कि भाजपा परिवार उनके साथ है। उसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यालय पर एक बैठक भी किया।
इस दौरान बैठक में रमाकांत मिश्र ने कहा कि पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तंभ है उसके साथ रंगदारी मांगने की घटना योगी सरकार में अक्षम्य है। जिस तरह से शशिकान्त से पत्र द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है यह निंदनीय है उन्होंने जिले के पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जल्दी ही इस कृत्य में शामिल अभियुक्त की पहचान कर उसके साथ कठोर कार्यवाही करे। इस संबंध में उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलकर शशिकान्त पाण्डेय के परिवार और बच्चो की सुरक्षा की मांग करेगा।
इस मौके पर भाजपा के रानू प्रताप राणा, प्रमोद राजभर, बृजेश मौर्य, हरिकेश गुप्ता, संतोष सोनी,मोहम्मद सैफ,आशीष आदि रहे।।