
मुबारकपुर आज़मगढ़ नगरपालिका परिषद मुबारकपुर कार्यालय के सभागार में सोमवार को समय दो बजे पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक का एजेंडा आगामी त्यौहार दशहरा, दीपावली पर क्षेत्र में साफ सफाई, जलापूर्ती तथा नगर में विकास कार्य प्रमुख बिंदु पर आधारित रही। चेयरपर्सन डा. सबा शमीम की अनुमति से जैसे ही बैठक शुरू हुई बैठक शुरू होते ही सभासदों ने विकास कार्य को लेकर खूब जम कर बवाल काटा। बतादें की नपा के 15 सभासदों ने सबसे पहले पूर्व में जिन वार्डों के सदस्यों से दो दो विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव लिया गया था उस कार्य को पहले कराया जाए जाने मांग किया तो अन्य सभासद हंगामा करते हुए मांग किया कि नए कार्य और पुराने कार्य सभी वार्डों मे होना चाहिए तभी सभासद नाज़िर और उनके समर्थक अन्य सभासद ने पुराने कार्य को पहले कराए जाने पर अड़ गए। कुछ सभासदों ने अपने क्षेत्र में नए विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव दिया तो 15 सभासदों ने कड़ा विरोध किया कि पुराने डेढ़ वर्ष पूर्व हुए पुराने टेंडर वाले कार्य को पहले शुरू करा दिया जाए ततपश्चात् नए कार्य का प्रस्ताव लिए जाने कि मांग किया जिसको लेकर 10 सभासदों जिनमें सत्ता पक्ष के सभासदों और विपक्षी सभासद आपस में ही भीड़ गए और नोक झोंक शुरू हो गयी। सभी सभासदों को शांत कराते हुए चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम ने सभासदों को सम्बोधित किया और कहा कि सभी सदस्यगण का पूरी तरह सम्मान है नए कार्य के प्रस्ताव के लिए सप्ताह दो सप्ताह बाद बैठक आयोजित किया जायेगा जिसमे क्षेत्र में अन्य नए विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर नए प्रस्ताव पारित कर दिए जायेंगे। बैठक में सभासदों ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्राइवेट सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की एक सुर में उठाई जिसपर सभी सभासदों ने अपनी सहमति दी। अंत में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर चर्चा की गयी जिसपर त्यौहार के मद्दे नज़र क्षेत्र में व्यापक साफ सफाई कराए जाने का प्रस्ताव सर्वस्ममति से पास किया गया। बैठक एक घंटा तक चली और चेयर पर्सन कि अनुमति से बैठक का समापन किया गया। चेयरपर्सन ने अवर अभियंता शशिकांत यादव को निर्देश दिया कि पुराने कार्य के टेंडर कि जाँच कर रिपोर्ट दें ताकि सभी पुराने कार्य अविलम्ब कराया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से नपा चेयर पर्सन डाक्टर सबा शमीम, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र, सुलेमान अंसारी, तनवीर अहमद, बशीर अहमद, वकार अहमद, अनिल सागर, मुन्ना शिकारी, अमीरुद्दीन, मोहमण्ड नाज़िर, शफी नवाज़, धर्मेंद्र, काशिफ मसूद, शामशुज़्ज़मा आदि लोग मौजूद रहे।