माहुल आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के गोरखपुर क्षेत्र के संयोजक रमाकांत मिश्र ने कहा कि पत्रकार शशिकान्त पाण्डेय क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति के साथ ही लोकसभा और विधान सभा चुनाव में मीडिया सेल से जुड़े रहते है उनसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तंभ है और इस तरह का कृत्य भाजपा कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग किया कि रंगदारी मांगने का कृत्य करने वाले अपराधी पर पुलिस कठोर कार्यवाही करे जल्दी ही भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के आला अधिकारियों से मिल कर पत्रकार परिवार की रक्षा और सुरक्षा की मांग करने के साथ ही दोषी के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करे जो नजीर बने। भाजपा इस संकट में शशिकान्त पाण्डेय के साथ खड़ी है।।