
फूलपुर आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में ब्रेक डाउन के चलते बिजली की समस्या बढ़ गई है।घंटो बिजली गुल रहती है बारिश के चलते छोटी बड़ी नदियां उफान पर है। ताल पोखरे भर गए है।कच्ची सड़कों पर कीचड भरा है। सरकारी परिसर में दफ्तरों के सामने पानी भर गया है।फूलपुर पावर स्टेशन गेट पर पानी भर गया है।जिसके चलते लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।चमावा गांव में घर के सामने की दीवाल धराशाई हो गई है।निचले इलाको में सब्जी की खेती में पानी भर जाने से सब्जियां खराब हो रही है। किसान हनुमंत सिंह के मुताबिक इस बारिश में निचले इलाके में की गई धान और गन्ना की खेती भी बर्बाद हो रही है।जिले की सभी नदियां उफान पर है।जिला सुल्तानपुर से निकल कर फूलपुर कस्बा से होकर दत्तात्रेय तक जाने वाली कुंवर नदी काफी उफान पर है।क्षेत्र के इटकोहिया मेजवां,जौमा,बक्शपुर,सुद्नीपुर दुलारपुर, चमावा, दसमड़ा, लोनियाडीह, मक्खपुर, ऊदपुर, शाहजेरपुर, बरौली, जगदीशपुर मनरा, खुरासाे, दुर्वासा आदि स्थानों पर लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।