
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यालय लखनऊ के सभागार में महामंडलेश्वर स्वामी विद्या चैतन्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्वामी जी ने कहा की समस्त हिंदू सनातनी होते हैं लेकिन इनमें से कुछ लोग सनातन धर्म से अलग-थलग रह रहे हैं। भाजपा ऐसे सनातनियों को एक सूत्र में पिरोने और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा इस पर कार्य कर रही है। बैठक में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, भाजपा के युवा नेता दीपक उपाध्याय, इफ्तिखार उर्फ सब्बू आदि मौजूद रहे।