
इस दौरान क्षत्रिय परिवार के बच्चों की बुरी आदत और बिना कार्य के समय न बर्बाद करें, क्षत्रिय परिवार में संस्कार की कमी को कैसे दूर किया जाए, इस पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी
खबर विस्तार से
आजमगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक उकरौड़ा बाजार स्थित जिलाध्यक्ष अजय सिंह के आवास पर हुई । बैठक में क्षत्रिय संगठन कैसे मजबूत होगा, इसके अलावा क्षत्रिय परिवार के बच्चों की बुरी आदत और बिना कार्य के समय न बर्बाद करें, क्षत्रिय परिवार में संस्कार की कमी को कैसे दूर किया जाए, इस पर भी लोगों ने अपनी बात रखी, वक्ताओं ने क्षत्रिय परिवार के बच्चों के विकास कैसे हो इस पर भी विचार विमर्श किया । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि आज हमें अपने क्षत्रिय बिरादरी को मजबूत करने के लिए सहनशीलता की बहुत ही आवश्यक है, हम सभी को सहनशील बनाने के लिए भी कार्य करना पड़ेगा, कहा की हमारा समाज तभी तरक्की कर पाएगा जब हम सभी में सहनशीलता के साथ सभी के साथ अच्छे आचरण, के साथ लोगों की सेवा करेंगे, तभी हमारा समाज तरक्की करेगा । कहा कि इसलिए क्षत्रिय समाज की उत्थान के लिए हम सभी को एकजुट होकर इस पर कार्य करने की जरूरत है । एडवोकेट राजेश सिंह भोला ने कहा कि हमें अपने क्षत्रिय समाज को आगे ले जाने के लिए बहुत से कार्य करने की जरूरत है । हमें अपने भाइयों के साथ मिलजुल कर एक होकर समाज का कार्य करना होगा, तभी लोग हम लोगों के साथ जुड़ेंगे, और कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करेंगे । इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हाफिजपुर, संतोष सिंह वकील, गुलाब सिंह बिजरवां, सुभाषसिंह सुहवल अहरौला, राणा मनीष सिंह हीरा पट्टी, सुमन सिंह, महेंद्र सिंह, बिजरवां, राम प्रभाव सिंह, सुशीलसिंह बिजरवां, राम प्रभाव सिंह, जनार्दन सिंह बगहीडाड़, अशोक सिंह गढ़वाल, पंकज सिंह साल्हेपुर मनोज सिंह बेलनाडीह ने भी अपने-अपने विचार रखे, और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही । इस मौके पर वंश गोपाल सिंह, प्रमोद सिंह, विनीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंकित सिंह, राजीव कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, सहित सैकड़ो क्षत्रिय लोग मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने सभी क्षत्रिय बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने हमें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, उसकी मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा । उन्होंने कहा कि हमें पदाधिकारीयों नए सिरे से बनाना है, इसके लिए हमारे समाज के बंधु अगर पदाधिकारी बनना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क कर सकते हैं । संचालन अखिलेश सिंह ने किया