
फूलपुर आजमगढ़ राष्ट्रीय कृषि विभाग के योजना अंतर्गत सोमवार ब्लाक सभागार में कृषक गोष्ठी एवं प्रशिक्षण जागरूकता का आयोजन किया गया, अन्न मिलेट्स पुनरोद्धार एवं त्वरित मक्का और मृदा कार्ड के बारे में किसानो को जानकारी दी गई। इस दौरान अन्न मिलेट्स पुनरोद्धार एवं मक्का, दो कुटकी सावा,कुटकी,ज्वार,बाजरा आदि खेती के बारे में प्रशिक्षित किया गया।वैज्ञानिक डॉ विजय कुमार बिमल ने मोटे अनाज के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि मोटा अनाज स्वास्थ्य की दृष्टि से सबसे अच्छा है। क्योंकि मोटे अनाज रोग मुक्त होते है। डॉ रसूल मोहम्मद ने मृदा को मजबूत करने के बारे में कहा की मोटे अन्न के बुवाई से पानी की बचत के साथ साथ खेतो का पुनरुद्धार होते हुए खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। प्रगतिशील किसान किसान महेंद्र कुमार सिंह ने कृषि वैज्ञानिक डॉ सुवास पालेकर के अनुसार बताए एक देशी गाय से 30 एकड़ खेती करने के बारे में विस्तार से बताया।अध्यक्षता मोतीलाल एवं संचालन चंद्रकेश यादव ने किया।इस अवसर पर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,जयराम सिंह महेंद्र कुमार सिंह,वीरेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत पाण्डेय आदि लोग रहे।