
उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है जिससे उत्तर प्रदेश के अपराधियों में खौफ है, अमेठी में अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार फुल एक्सन में है, मंगलवार को गौरीगंज कोतवाली के जामो रोड पर एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ अपराधियों की धर पकड़ के लिये जा रहे थे एसओजी की टीम को देखकर स्विफ्ट कार पर सवार बदमाश एसओजी के खौफ से कार को वहीं छोड़कर पैदल भागने लगे दो बदमाश पास में बने तालाब में कूद गए, बदमाशों को तालाब में कूदते देखकर वहां काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, थोड़ी देर बाद तालाब में कूदे बदमाश तालाब से निकलकर खेतों की तरफ भागने लगे, उन्हें ग्रामीणों के सहयोग से गांव से गिरफ्तार कर लिया गया, वही अन्य बदमाशों को गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया, जानकारी के अनुसार कार में सवार बदमाश मोनू, पिंकू, ध्रुवराज और शमीम थे बदमाश प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडे के अनुसार चारों बदमाश पकड़ लिये गए हैं, उनकी कार को जप्त कर लिया गया है, बदमाशो से पूछताछ की जा रही है, शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा।