
सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल आरोपी उन्नाव में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, यह मुठभेड़ सोमवार सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में हुई, मारे गए आरोपी की पहचान अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है, उस पर एक लाख का इनाम था, यह मुठभेड़ STF और उन्नाव पुलिस के साथ हुई है, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी ढेर हो गया, उसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, एसपी ने इससे पहले अपनी PC में बताया था कि बदमाशों के गैंग का सरगना अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत भवानीनगर निवासी विपिन सिंह है, विपिन ने घटना के बाद रायबरेली की कोर्ट में गैंगगेस्टर के मामले में सरेंडर कर दिया था, आभूषण व्यवसाई भरत सोनी के यहां लूट में विपिन की गैंग के फुरकान निवासी पूरे चंदई चिलौली मोहनगंज अमेठी, अनुज प्रताप सिंह निवासी जनापुर मोहनगंज अमेठी, अरबाज निवासी आशापुर रुरु मोहनगंज थे, इनके अलावा, विनय शुक्ला निवासी सहमेऊ मोहनगंज, मंगेश यादव निवासी अगरौरा थाना बख्शा जौनपुर, अंकित यादव निवासी हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, अजय यादव निवासी लारपुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर, अरविंद यादव निवासी चमरा डीह थाना फूलपुर आजमगढ़, विवेक सिंह निवासी भवानीनगर मोहनगंज, दुर्गेश प्रताप सिंह निवासी नया पुरवा फायर स्टेशन रायबरेली शामिल हैं, पिछले शुक्रवार को भरत जी ज्वैलर्स का डकैती में गया माल रिलीज हो गया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने जूलर को 15 किलो चांदी और 2 किलो से अधिक का सोना सुपुर्द किया था। पुलिस ने तराजू मंगवाकर एक-एक सामान की माप कराकर उसके सुपुर्द किया, बीते 28 अगस्त को चौक ठठेरी बाजार निवासी भरत जी सोनी के यहां दिन दहाड़े एक करोड़ 35 लाख के जेवरात असलहे के बल पर बदमाश लूट ले गए थे, इस मामले में पुलिस ने 2 सितंबर की रात आरोपी सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र सिंह को एनकाउंटर के बाद पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से डकैती की पंद्रह किलो चांदी, लगभग 38 हजार रुपये नकद बरामद किया था, बता दें कि बीते 28 अगस्त को चौक ठठेरी बाजार निवासी भरत जी सोनी के यहां दिन दहाड़े एक करोड़ 35 लाख के जेवरात असलहे के बल पर बदमाश लूट ले गए थे।