मार्टिनगंज आजमगढ़, तहसील अंतर्गत दीदारगंज क्षेत्र के फूलेश स्थित प्रकाश हॉस्पिटल पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा, शांति सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृ पक्ष में पूज्य पिता स्वः ओम प्रकाश मिश्र जी की पुण्यतिथि पर 24 सितंबर दिन मंगलवार को प्रकाश हॉस्पिटल पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित होगा, जिसका लाभ क्षेत्र के लोग निशुल्क ले सकते हैं। बताते चलें की ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट एवं शांति सेवा ट्रस्ट द्वारा दशकों से अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कर समाज सेवा का कार्य किया जाता हैं, जिसका लाभ क्षेत्र एवं आस पास के जनपद से हजारों लोग प्राप्त कर चुके हैं उनके सराहनीय कार्यों की चौतरफा प्रशंसा होती रहती हैं।