
मुबारकपुर आजमगढ़ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेगा शिविर कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया जिसका उद्घाटन बीजेपी जिला मंत्री विभा बरनवाल, अधीक्षक सी पी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। उपरोक्त शिविर में आजमगढ़, मुबारकपुर के चिकित्सकों द्वारा मानसिक रोग के लक्षण सहित अन्य रोगियों का परीक्षण करने के उपरांत निः शुल्क दवा वितरण करने साथ ही गम्भीर रूप से रोगियों को जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन हेतु समय से निर्धारित डाक्टर से मिलने का सुझाव दिया। उपरोक्त शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपने रोगों को बता कर डाक्टरों से सहित दवाओं का लाभ उठाया। इस संबंध में सी.पी.गुप्ता का कहना है कि स्किजोफ्रेनिआ रोग की रोकथाम के लिए सरकार कटिबद्ध है और सरकार के द्वारा उपरोक्त रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तटस्थ है लोगों से आह्वान एवं अपील करते हैं कि उपरोक्त लक्षण जैसे नींद न आना, तनाव, उलझन, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, घड़बड़ आदि रोगों के लक्षण मेगा मानसिक रोगों के लक्षण हो सकते हैं इसलिए सभी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।