
फूलपुर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.09.2024 को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 388/2023 धारा 143/152/341/188/383/353 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना फूलपुर से सम्बन्धित वारण्टियों भोला पुत्र हुबई, विजयी पुत्र बल्ली उर्फ रामबली, सोचन उर्फ अमृतलाल पुत्र नन्दलाल विन्द, लल्ला पुत्र जालिम उर्फ कमलेश, समस्त निवासी ग्राम सरैया कला थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, एवं रामबचन पुत्र सूर्यबली, महेन्द्र पुत्र बासदेव , दिलीप कुमार पुत्र बुद्धिराम, मोतीलाल पुत्र फूलचन्द, अमन पुत्र हंसराज, कमलेश पुत्र श्रीराम, लालमन पुत्र धनेश्वर, रामू पुत्र भागवत समस्त निवासी ग्राम कुशहाँ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को मा0 न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानतीय वारण्ट के सम्बन्ध में समय करीब 11:05 बजे हिरासत में लेकर चालान मा0 न्यायालय किया गया।