
फूलपुर आजमगढ़ तहसील परिसर में शुक्रवार को बार संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदर्शन किया।वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की।कहा कि आए दिन वकीलों के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी को सौंपा।इसके पूर्व पुस्तकालय में बैठक हुई।जिसका संचालन उप मंत्री प्रशासन मुमताज अहमद मंसूरी ने किया इसमें दीवानी बार संघ और कलेक्ट्री बार संघ के समर्थन पत्र पर विचार किया गया।अधिवक्ता पूरे तहसील का चक्रमण कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहाँ ज्ञापन सौंपा।अध्यक्ष श्री राम यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वकील लगातार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग कर रहे है,लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।इससे अपराधियों के हौसले बुलंद है।कहा कि विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की लगातार हत्याएं की जा रही है। इसपर सरकार संवेदनशील नहीं है।इस दौरान सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।इस मौके पर रामनारायण यादव, लालचंद यादव,फूलचंद यादव, सतीराम यादव,इश्तियाक अहमद सैय्यद शमीम काजिम,विनोद यादव,सुभाष,नीरज पांडेय,आदि थे।