
माहुल आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पीड़ित नाबालिक सहित मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, अपहरण में प्रयोग की गई होंडा सिटी कार भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद कर लिया, बताते चलें बीते मंगलवार को कार सवार व्यक्तियों द्वारा विशुनपुर गांव की शिवान से दो नाबालिग सगी बहनों को अगवा कर लिया गया, पुलिस ने मां की तहरीर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, आरोप हैं कि थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बीते मंगलवार की शाम सात बजे घर से शौच के लिए निकली दो नाबालिग किशोरियां अनामिका 15, अदिति 10, को कार सवारों ने अगवा कर लिया, कार का पीछा करते समय किशोरी का भाई करन व गाँव के कमलेश शोर सुनकर कार की तरफ दौड़े कार के चपेट में आने से दोनों लोग घायल हो गये थे, जानकारी के अनुसार विशुनपुर गाँव निवासिनी शिमला पत्नी विरेंद्र कुमार ने अहरौला थाने में दो नाबालिक बेटियों का कार सवारों द्वारा अपहरण करने के मामले में पुलिस को तहरीर दिया था मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामला बीते मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे का है अनामिका 15, अदिति 10, दोनों सिवान में शौच के लिए जा रही थी कार सवार कुछ लोगों के द्वारा दोनों लड़कियों को खींच कर जबरदस्ती कार में बैठा लिया और फरार हो गए, मां शिमला देवी ने हिमांशु पुत्र राधेश्याम पवई थाना के मित्तूपुर भेटौरा नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी कि बीते बुधवार को उ0नि0 राकेश कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित तीन अभियुक्तो हिमांशु 20 पुत्र राधेश्याम गौतम, साहिल 23, पुत्र हिरालाल निवासी साजुपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर, अंगद 26 पुत्र शिवपुजन निवासी मित्तुपुर भिटौरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया व दोनों पीड़िता किशोरीयों को भी कम्पोजिट विद्यालय गढा से बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।