
आजमगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर समाज सेवी रित्विक जयसवाल ने फोटो देकर आभार प्रकट किए किया । कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हम लोग सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं, हम लोग सेवा के लिए समर्पित हैं, आज युवा मोर्चा के साथी रक्तदान कर रहे हैं, इसके बाद स्वच्छता अभियान सहित जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रवासी क्षेत्रीय महामंत्री अखिलदेव त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर युवाओं ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में संदीप सिंह, नगर उपाध्यक्ष अमित मेहता, आकाश गुप्ता, गौतम राय, बृजेश चौरसिया, विवेक सिंह, शिवम मिश्रा, मनीष गुप्ता, यीशु मिश्रा, अंकित यादव, विनीत राय, कृष्णा जायसवाल, सौरभ राय आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।