
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता खड्ग बहादुर सिंह, राजपूत विक्रम बहादुर सिंह, बलिया, गोरखपुर, देवरिया आदि जनपदों से आए, वरिष्ठ पदाधिकारी ने राजपूत समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किया
खबर विस्तार
आजमगढ़ । जनपद के उकरौड़ा बाजार स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह के उकरौरा बाजार के आवास के बड़े हाल में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की परिचायक बैठक का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता खड्ग बहादुर सिंह, राजपूत विक्रम बहादुर सिंह, बलिया, गोरखपुर, देवरिया आदि जनपदों से आए, वरिष्ठ पदाधिकारी ने राजपूत समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह रहे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सिंह तथा संचालन अखिलेश सिंह ने किया । इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह सहित बड़े पदाधिकारी के साथ ही भाजपा नेता खड्ग बहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह व अन्य लोगों को माल्यार्पण के साथ ही साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता खड्क बहादुर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास बहुत पुराना है । राजपूत हमेशा से लोगों की भलाई करता चला आ रहा है । कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है, और हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता है । खड्ग बहादुर सिंह ने कहा कि आज हमें अपने समाज के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है । जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तभी जाकर के अपने समाज और परिवार का भला होगा, इसलिए हमें शिक्षा पर बल देने की जरूरत है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गठन भारतीय समाज के क्षत्रिय समुदाय के अधिकारों और हितों को बढ़ावा देने, उनकी रक्षा करने और उनके लिए लड़ने के लिए किया गया था, कहा कि आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है । उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि आप लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का कार्य करे । कहा कि शिक्षा से कौशल और हुनर से सुख समृद्धि प्राप्त होती है, यदि सुखी जीवन व्यतीत करना है, तो हमारे अंदर कौशल की आवश्यकता है, जिसे शिक्षा के बिना हासिल करना संभव नहीं है। आज कौशल प्राप्त करने के लिए अनेक साधन हैं, किन्तु पहले यह वंशानुगत हुआ करता था। शिक्षा का वंशानुगत प्रसार ही आज जाति भेद, बड़ा-छोटा, ऊंच-नीच जैसी अनेक भिन्नता निर्माण कर चुका है । बैठक में क्षत्रिय बिरादरी के उत्थान के बारे में चर्चा हुई, बैठक में उग्रसेन सिंह अध्यक्ष पूर्वांचल प्रदेश, आनंद सिंह उपाध्यक्ष पूर्वांचल प्रदेश, मृत्युंजय सिंह अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आजमगढ़ मंडल, ध्रुवनारायण सिंह उपाध्यक्ष आजमगढ़ मंडल, श्री राजेश सिंह, जगतपाल सिंह, भोला, कुंवर भारत सिंह, संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष आजमगढ़, गुलाब सिंह उकरौड़ा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, राजेश सिंह, बंशगोपाल सिंह सहित सैकड़ों सम्मानित क्षत्रिय लोगो की गरिमा मई उपस्थिति रही।