आजमगढ़ में बोले मुख्यमंत्री: प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं, और इस बार पाक अधिकृत कश्मीर हमारे पास होगा, कोई छेड़ता है तो हम उसको छोड़ते नहीं

[google-translator]
(फूलपुर) आजमगढ़ । लालगंज लोकसभा के जगदीशपुर, फूलपुर में प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार चरण के चुनाव संपन्न हो गये है । पांचवा कल संपन्न होगा, और छठे चरण में लालगंज की जनता जर्नादन को भी
अपना प्रतिनिधि चुनना है। चार चरणो के चुनाव के परिणाम एवं रूझान इस बात को बताते है कि विपक्ष के अंदर मची खलबली बौखलाहट विपक्ष की हार को स्पष्ट रूप से प्रर्दर्शित करता है। पूरे देश के अंदर एक आवाज आ रही है एक ही भाव सर्वत्र दिखाई दे रहा है । वह है फिर एक बार मोदी सरकार।अबकी बार चार सौ पार। चार सौ पार की जब बात होती है तो कांग्रेस सपा और बसपा की हालत खराब हो जाती है। उनके चेहरे की हवा उड़ जाती है। फिर पूछते है चार सौ पार कैसे होगा। तो जनता की ओर से आवाज आती है जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे। सीएम ने कहा कि आज देश की तस्वीर और तकदीर को पीएम मोदी ने बदलकर रख दिया है। आज दुनिया के अंदर के भारत को सम्मान मिल रहा है। भारत के अंदर सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है। पहले देश के अंदर कोई आतंकी घटना घटित होती थी तो कही आजमगढ के रानी सराय, कहीं संजरपुर का कहीं किसी अन्य क्षेत्र का नाम आता था आजमगढ़ बदनाम हो चुका था। सीएम ने कहा कि अब तो पटाखा भी तेज फूट जाता है तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है, और कहता है कि नहीं, नहीं ये मैंने नहीं किया, मेरा नहीं है वो तो पटाखा है। क्योकि पाकिस्तान को मालूम है कि यह नया भारत है छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है।सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ सुरक्षा देश का सम्मान है तो दूसरी तरफ विकास के बड़े कार्य भी हुए है। सीएम ने कहा कि सपा सरकार के समय खाद्यान्न घोटाला होता था, गरीब भूख से मरता था, गरीब चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ता था गरीब के पास मकान नहीं था, किसान आत्महत्या करता था। नौजवान पलायन करता था और चारो ओर अव्यस्था और अराजकता थी दंगा शुरू हो जाता था। पर्व व त्योहार आने पर कर्फ्यू लग जाता था। कोई बेचारा कमाकर लाता था तो रास्ते में छिनैती हो जाती थी या उसे लूट लिया जाता था अब ऐसा नहीं होता। सीएम योगी ने कहा कि गरीब को पांच किलो राशन फ्री में मिल रहा है 80 करोड़ लोग देश में मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है। सीएम ने कहा कि अगर कोई आज के दिन में पाकिस्तान का राग अलाप रहा है तो उसको कृपा करके पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, हिन्दुस्तान पर वह बोझा न बने। क्योकि पीएम 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा दे रहे है और पाकिस्तान में 23 करोड़ की कुल आबादी वह भी भूखों मर रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं, और इस बार पाक अधिकृत कश्मीर हमारे पास होगा । नीलम सोनकर ने मुख्यमंत्री सहित आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया और कहा मैं हमेशा जनता के सुख दुख में जनता के साथ खड़ी रही। आज भी लगातार घर घर जाकर जनसंपर्क कर रही हूँ। जिस तरह से मुझे लालगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है उससे यह साबित होता है कि मेरा चुनाव लालगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता स्वयं लड़ रही है। जब जिसे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलता है तब उसके सामने कोई विरोधी नहीं टिकता। जनसभा में मंच पर प्रदेश पदाधिकारी,एमएलसी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहे।