
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत विगत दिनों में कई गांव में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है इसी क्रम में रविवार की देर रात्रि मैनपारपुर गांव निवासी लालजीत यादव पुत्र स्वर्गीय मुराली यादव के घर मे अज्ञात चोर घर में घुस गए घुसने के बाद कमरे के अंदर रखें बक्से को तोड़ने लगे आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए परिवार के जागने की जानकारी होते ही चोर मौके से फरार हो गए परिवार के लोगों ने शोरगुल मचाया अगल-बगल के लोग इकट्ठा हुए काफी खोजबीन किया लेकिन तब तक चोर मौके से नदारत हो गए चोरी किए गए सामान में तीन साड़ी सहित अन्य सामान चोरी करके अपने साथ लेकर चले गए वहीं इसकी जानकारी होने पर गांव में डर का माहौल है इस संबंध में चौकी इंचार्ज फरिहा प्रमोद कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की जानकारी नहीं है पता करके बताता हूं जबकि एस ओ निजामाबाद सच्चिदानंद यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि चोर घर में घुसे थे लेकिन कोई सामान नहीं गायब हुआ है वहीं लोगों मे पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है l