
हरियाणा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है एआईसीसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी बेणुगोपाल हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष सूरजभान एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की मौजूदगी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल कराया गया था। निजी कारणो का हवाला देते हुए दोनों पहलवानों ने रेलवे से अपना अपना त्यागपत्र दिया था अभी तक उन दोनों का त्यागपत्र रेलवे ने स्वीकार नहीं किया है इसके बावजूद भी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। अब उनके राजनीति में जाने को लेकर पेंच फंस गया है क्योंकि सेंट्रल सिविल सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स 1964 के अनुसार सभी सरकारी सेवाओं में अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी राजनीतिक दल में शामिल होने चुनाव लड़ने एवं किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने पर रोक है। कांग्रेस महासचिव के सी बेणु गोपाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात करने के ठीक बाद रेलवे द्वारा विनेश फोगाट को कारण बताओं नोटिस जारी कर कर दिया गया। के सी बेणु गोपाल ने पूछा क्या किसी विपक्ष के नेता से मिलना कोई अपराध है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणु गोपाल ने रेलवे के अधिकारियों से खिलाड़ियों को कार्यमुक्त करने की अपील की है।