
आजमगढ़ । राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पंडित सुनील भराला के प्रतिनिधि आतिश तिवारी ने लखनऊ में कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी जी से शिष्टाचार भेंट किया। उनसे विभिन्न क्षेत्रीय विषयों पर चर्चा किया तथा प्रयागराज मे होने वाले महाकुंभ को लेकर विशेष चर्चा किया। आतिश तिवारी ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जी से होने वाले दुनिया के विशाल मेला महाकुंभ 2025 प्रयागराज में जिसमें लगभग 50 करोड़ लोग देश विदेश से आयेंगे, उक्त अवसर पर राष्टीय परशुराम परिषद मेला क्षेत्र में एक विशाल पंडाल लगाकर दुनिया भर से आने वाले लोगों को भगवान श्री परशुराम जी को मानने जानने वालों को भगवान श्री परशुराम जी के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी । उनकी एक आर्ट गैलरी बनाई जाएगी, भगवान परशुराम जी की 54′ फिट ऊंची प्रतिमा भी लगेगी, उन्होंने ने भगवान श्री परशुराम जी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया, और सभी से अपील किया कि हर सनातनी को हर
कैम्प में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने खाने की व्यवस्था पंडाल में रहेगी, पंडाल में नित्य प्रति प्रात: हवन पूजा यज्ञ होगा । इसके अलावा शिविर में चिकित्सा की भी व्यवस्था रहेगी ।