
आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस दो दल हैं, लेकिन दुकान एक ही है। पीएम मोदी गुरुवार को आजमगढ़ जनपद के गन्धुई (फरिहा) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है।
पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। यह झूठ का सामान बेचते हैं, यह तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। मोदी की गारंटी क्या भरोसा है कि का आका कानून पास हुआ और कल ही भारतीय नागरिकता देने का भी काम शुरू हो गया है ।
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ लोकसभा से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव व लालगंज लोकसभा से प्रत्याशी नीलम सोनकर को मंच पर खड़ा कराकर परिचय कराया । प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुभा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मंत्री दारा चौहान, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, अरविंद कुमार जयसवाल आदि ने भी अपने विचार रखे । मंच का सचालन सांसद संगीता आजाद ने किया ।