आजमगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराध करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें आज की क्राइम की खबरें

[google-translator]
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु मंगलवार को जनपद आजमगढ़ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गयी
थाना पवई: किशोरी को बहला फूसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ । पवई पुलिस ने किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
बता दें कि दिनांक 29.07.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना पवई पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 28.07.2024 को वादी की पुत्री को अभियुक्त प्रवीण कुमार बिंद उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बेनी उर्फ त्रिवेणी बिन्द निवासी ओरिल (कमटार ) थाना पवई जनपद ने शादी का झांसा देकर बहला फूसला कर भगा ले गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना पवई पर मु0अ0सं0- 267/24 धारा 137(2)/87/352 बी0एन0एस0 व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया । मंगलवार को उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण कुमार बिंद उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बेनी उर्फ त्रिवेणी बिन्द निवासी ओरिल (कमटार ) थाना पवई को रैदा मोड़ से समय करीब 07:20 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थाना पवई: नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ । पवई पुलिस ने घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी खेताऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दें कि लड़की के पिता ने दिनांक 16.08.2024 को थाना पवई पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 16.08.2024 को अभियुक्त खेताऊ पुत्र नन्हकू ग्राम उत्तरगाँवा थाना जफराबाद जिला जौनपुर ने वादी के घर में घुसकर वादी की पुत्री के साथ छेड़छाड़ किया, जिसके सम्बन्ध में थाना पवई पर मु0अ0सं0- 287/24 धारा 76,333 बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नीरज बनवासी उर्फ सुरजीत उर्फ खेताऊ पुत्र नन्हकू निवासी उत्तरगवां थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को खण्ड़ौरा पानी टंकी के पास से समय करीब 06:20 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थाना सिधारी: चोरी गये मंगलसुत्र के साथ 03 महिलाएं गिरफ्तार

आजमगढ़ सिधारी पुलिस ने चोरी गए मंगलसूत्र के साथ तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.08.2024 को वादिनी मुकदमा दिक्षा चौहान पत्नी सुरेश चौहान सा0 जाफरपुर थाना सिधारी ने सिधारी थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादिनी का सोनें का मंगलसूत्र तीन अज्ञात महिलाओं ने काट कर चोरी कर लिया है, जिसके सम्बन्ध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0- 283/24 धारा – 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना के क्रम में 1. गीता पत्नी इन्द्रेश उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम तेनुआ थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. प्रियंका उर्फ पिकी पत्नी मोनू उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम जौहराबाद थाना बरेसर जनपद गाजीपुर 3. रेखा पत्नी करन उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम जौहराबाद थाना बरेसर जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.08.2024 को उ0नि0 प्रमोद मद्धेशिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आयी अभियुक्ता 1. गीता पत्नी इन्द्रेश उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम तेनुआ थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. प्रियंका उर्फ पिकी पत्नी मोनू उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम जौहराबाद थाना बरेसर जनपद गाजीपुर 3. रेखा पत्नी करन उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम जौहराबाद थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को पहलवान तिराहे से समय करीब 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का मंगलसुत्र बरामद हुआ है ।
जहानागंज: गांजा की बिक्री करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार लगभग 2.5 किलोग्राम गांजा व बिक्री के 460 रुपये बरामद

आजमगढ़ । जहानागंज पुलिस ने गांजा की बिक्री करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के पास से 2.5 किलो गांजा व बिक्री के 460 रुपए बरामद किया है, बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर रोक लगाये जाने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 19.09.2024 को उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम गम्भीरबन से अभियुक्त रामशब्द राजभर पुत्र शिवदसई प्रसाद राजभर निवासी दयालापुर गम्भीरबन थाना जहानागंज को 2.400 ग्राम नाजायज गाँजा व बिक्री के 460 रूपये के साथ समय करीब 20:50 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0- 429/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। गांजा बेचने में सहायता करने तथा सप्लाई करने वाले अभियुक्तो को जेल भेजा जाएगा ।
थाना पवई: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। पवई पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शादी का झांसा देकर काफी दिनों तक महिला के साथ दुष्कर्म किया, बता दें कि दिनांक 17.06.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना पवई पर प्रा0 पत्र दिया गया कि अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रामउजागिर यादव ग्रा0 रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ने वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया तथा जब वादिनी द्वारा की शादी की बात की गयी, तो टाल मटोल करने लगा, वादिनी द्वारा शादी का दबाव बनाने पर अभियुक्त गाली देने लगा। वादिनी ने इस बात की शिकायत अभियुक्त के भाई सुनील की तो जान मारने की धमकी देने लगा, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 225/2024 धारा 376, 504, 506 भादवि बनाम 1.अनिल कुमार यादव पुत्र रामउजागिर यादव ग्रा0 रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. सुनील यादव पुत्र रामउजागिर नि0 ग्राम रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 20.08.2024 को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र रामउजागिर यादव ग्रा0 रामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को बागबहार पुलिया से समय करीब 13:25 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह, हे0का0 इसरार शेख, का0 अनुराग यादव शामिल रहे ।
Tags: Janatanews crime