आजमगढ़ के सिधारी, सरायमीर, रौनापार व शहर कोतवाली में अलग-अलग अपराधों में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

[google-translator]
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों में अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए, अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
कार्रवाई का विवरण
सिधारी पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ । सिधारी पुलिस ने अवैध रूप से हरी लकडी काटकर ले जा रहे 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा 8 बोटा लकड़ी व 1 ट्रैक्टर बरामद किया,
दिनांक 11.08.24 को उ0नि0 प्रमोद कुमार मद्धेशिया मय हमराह को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति पावरट्रैक ट्रैक्टर से टाली पर लादर हरे पेड़ की लकड़ी को पाण्डेयपुर मतौलीपुर से बाहर आजमगढ़ की तरफ आ रहे है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची, अण्डर पास के पास से उक्त ट्रैक्टर को रूकवाया गया, तो एक व्यक्ति मौका पाकर भाग गया, पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1.पंकज मौर्या पुत्र रामजतन मौर्या निवासी मुण्डा थाना सिधारी आजमगढ़ व 2. बलई सरोज पुत्र स्व0 बनारसी निवासी हथिया थाना सिधारी बताया । ट्रैक्टर की ट्राली मे लदे 08 बोटा हरी लकड़ी के साथ समय 11.15 बजे भदुली अण्डर पास बह्दग्राम भदुली से कब्जा पुलिस में लिया गया तथा मौके से भागे हुए व्यक्ति का नाम दुर्गेश पुत्र अज्ञात निवासी राजघाट थाना कोतवाली आजमगढ़ बताया गया । ट्रैक्टर को अन्तर्गत धारा 207 एम वी एक्ट में सीज किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 298/24 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 

आजमगढ़ । सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । बता दें कि दिनांक 09.08.24 को वादिनी मुकदमा थाना सरायमीर, जनपद-आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी मो० हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम-नन्दाव थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा वादिनी मुकदमा/पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया । तथा वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया गया, तथा गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराया गया, इस सम्बन्ध में थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 427/2024 धारा 64/89/115(2)/351(3)/61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक- 11.08.2024 को प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शेख मो0 हुसैन पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी नन्दाव थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
रौनापार पुलिस ने जिला बदर अपराधी कुर्बान नट को किया गरफ्तार

आजमगढ़ । रौनापार पुलिस ने जिला बदर अपराधी कुर्बान नट को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । बता दें कि थाना रौनापार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 329/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कुर्बान नट पुत्र मो0 लतीफ सकिन नकीब खोजौली सोनबुजुर्ग थाना रौनापार आजमगढ़ के विरूद्ध दिनांक 06.05.2024 को जिला बदर का आदेश हुआ था। दिनांक 10.08.2024 को उ0नि0 उमाशंकर मय हमराह को सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित जिला बदर अपराधी कुर्बान नट पुत्र मो0 लतीफ सकिन नकीब खोजौली सोनबुजुर्ग थाना रौनापार चिलबिली मोड़ पुलिया के पास है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची उक्त जिला बदर अपराधी कुर्बान नट उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से पुलिस ने एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया है ।
कुर्बान नेट पर दर्ज आपराधिक मुकदमे
1. मु0अ0सं0 329/24 धारा 3/25आर्म्स एक्ट व 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 68/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
3. मु0अ0सं0 142/18 धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि0 थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
4.मु0अ0सं0 343ए/13 धारा 147/308/323/504/506 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
5.मु0अ0सं0 231/14 धारा 147/148/316/323/354/452/504/506 भादवि थाना रौनापार आजमगढ़
शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के रुपए के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

आजमगढ़ । शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी गये रूपये के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है
बता दें कि पीड़िता किरन सिंह पत्नी श्री योगेन्द्र सिंह ग्रा0 सकरा दक्षिण थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02/02/2024 को सुबह सिंहपुर से आजमगढ़ आ रही थी, बस से आजमगढ़ नरौली पर उतर कर पैदल अहरौला की बस पकड़ने के लिये पुल से रोडवेज आते समय रास्ते में एक आदमी नें पूछा चाची कहाँ जाना है। मैनें बताया अहरौला तो उसनें कहा मैं भी अहरौला जा रहा हूँ। साथ साथ चलनें लगा, इसी बीच बात करते करते एक और आदमी कुछ खोजते हुये आया, बोला हमारा कुछ सामान गिर गया है, आपनें देखा है क्या, फिर साथ चलनें वाला आदमी बोला एक लड़का आगे गया है, फिर वो हमारे साथ चलनें लगा, और बोला रिजर्व सवारी से जा रहा हूँ। आपको अहरौला छोड दूँगा, फिर जो लड़का सामान पाया था वो आया, और बोला ये सामान आपका है, क्या तो मेरे साथ वाले आदमी नें बोला हाँ मेरा है, और वो सामान लड़के से ले लिया, फिर उसमे से उस लड़के को 500 रु0 इनाम दे दिया, तो लड़के नें कहा हमको औऱ चाहिए, तो साथ चलनें वाला लड़का बोला चाची चलिये तो हम लोग चलनें लगे, तो वो इनाम वाला लड़का भी पीछे पीछे आनें लगा। साथ चलनें वाले आदमीं नें कहा कि लगता है, आप अपना सामान निकाल कर बैग में रख लीजिये, मेरा दिमाग काम नही कर रहा था, मैं अपनी सोनें की चैन दो सोनें की अँगूठी कान का झुमका टप्स और नगद पैसे 4000 रु0 निकाल कर पर्स में रख ली, उसी पर्स में रखकर पर्स को शाल में लपेटकर झोला में रख ली, तो उसनें कहा कि इसमें से निकालकर बैग में रख लीजिये, तो अपनें हाथ से निकालकर बड़े वाले बैग में रखकर बोला, आप यहीं रुकिये मैं सवारी लेकर आता हूँ। उसके बाद वो चला गया काफी देर तक नहीं आया तो शंका हुयी तो बेग में देखा तो मेरा सारा जेवर पैसा वाला पर्स था ही नहीं। ये घटना जजी मैदान के तरफ से रोडवेज जानें वाली सड़क पर दीवानी कचहरी के पीछे हुयी है। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 420/379 भादवि दि. 8.2.24 को पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक- 11.08.2024 को उ0नि0 लालबहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त 1. करन डोम पुत्र स्व 0 मोहन डोम निवासी 6/65 काशीराम आवास सुल्तानपुर थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ 2. सुनील डोम पुत्र लकडू डोम म0न0 8/92 काशीराम आवास कन्देरी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ को 1 तमन्चा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 चाकू, 1770 रूपया के साथ प्राइवेट बस अड्डा तिराहे से गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
Tags: Janatanews