
(महराजगंज) आजमगढ़ । भारत के स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा से देशभर में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिल रहा है । जिसने नागरिकों को एकजुट किया और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया । इसी क्रम में महराजगंज मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्री अध्यक्ष सहजानंद राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा की शुरुआत भैरवधाम से किया । यात्रा का आयोजन भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में किया गया । उन्होंने झंडा ले कर मोटर साईकिल रैली निकाली, और देशभक्ति के नारे लगाए । कार्यकर्ताओं ने यात्रा के दौरान तिरंगे में अपनी गहरी भावनाओं और देशभक्ति को व्यक्त किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णपाल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, और भविष्य में इस प्रकार की यात्राओं को और अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाने की योजनाओं पर बल दिया । क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा यात्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना अटूट है, और एकता के प्रतीक के रूप में तिरंगा झंडा सभी के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है । जिलाउपाध्यक्ष हरबंश मिश्र ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य केवल देशभक्ति का उत्सव नहीं है, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक धरोहर को भी सम्मानित करने का एक तरीका है । मण्डल उपाध्यक्ष भूपेश मिश्र ने कहा कि तिरंगा यात्रा ने नई पीढ़ी को प्रेरित किया है, और उन्हें देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के महत्व को भी समझाया है । तिरंगा यात्रा ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत की विविधता में एकता की शक्ति अपार है, और तिरंगा झंडा सभी भारतीयों की पहचान और गर्व का प्रतीक है । यह तिरंगा यात्रा भैरवधाम से निकलकर क़स्बा भ्रमण करते हुए परशुरामपुर के रास्ते 12 किलोमीटर दूर बिलरियागंज में समाप्त हुई । स्थानीय प्रशासन ने यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विशेष टीमों का गठन किया था । यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत सख्त रखा गया था । पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से तैयारियों के साथ सुरक्षा के उपाय किए थे, ट्रैफिक व्यवस्था को भी नियंत्रित किया गया, जिससे यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके । बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाईक तिरंगा यात्रा के अलावा 12-14 अगस्त, 2024 को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस- पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं अमर बलिदानियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे। 13, 14 व 15 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केन्द्रों पर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिरिचत करेंगे। पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन होगा, तथा मौन जुलूस भी निकाला जाएगा। इसके साथ ही विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला केन्द्रों पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहरे इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित भी करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल,हरिवंश मिश्रा, चन्द्र पाल सिंह , अवनीश मिश्रा , रमेश यादव, शैलेन्द्र तिवारी, मनोज गिरी, उमेश गौड़, लालचंद यादव तेज प्रताप सिंह, डा श्याम नारायण सिंह पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।