
आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस ने 13 अन्तर्जनपदीय चोरों गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल टॉवरों से अजना उपकरण चोरी करते थे, बरामद अजना की किमत लगभग 12 लाख रूपयें है, इसके अलावा 3 कार, मोबाइल व नकदी भी बरामद हुई है । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान व निरोधात्मक कार्यवाही के तहत गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसन्त
लाल मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल टावर से इलेक्ट्रानिक उपकरण अजना की चोरी करने वाले एक गिरोह अजना उपकरण तथा तीन वाहनों के साथ ग्राम हरईरामपुर में मौजूद है, कुछ ही देर में हाइवे पर आकर वाराणसी की तरफ जाने वाले हैं, उक्त गिरोह में कई सदस्य हैं, तथा इनके द्वारा जनपद आजमगढ़ गाजीपुर, मऊ, वाराणसी आदि जनपदों में रात्रि में टावर पर चढ़कर अजना उपकरण को चोरी से खोलकर खरीदने बेचने का कार्य कई महीनों से चोरी छिपे किया जा रहा है । यदि जल्दी किया जाय तो सभी पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बसन्तलाल द्वारा चौकी इंचार्ज गोसाईं की बाजार को मय फोर्स उमरी श्री ओवर ब्रीज हाइवे के पास पहुँचने के लिये बताया । तथा थानाध्यक्ष मय हमराह रोहुआ तिराहे से प्रस्थान कर उमरी श्री ओवर ब्रिज पर पहुँचे। इसी बीच चोरी करने वाले गिरोह नहर के रास्ते 3 चार पहिया वाहन के साथ तथा 2 मोटर साइकिल पर सवार होकर उमरी श्री पुल के तरफ आ रहे थे, कुछ देर के पश्चात 3 चार पहिया वाहन तथा उसके पीछे दो मोटर साइकिल सवार आते हुई दिखाई दिये। पुलिस फोर्स द्वारा तीनो गाड़ियो को रोककर चेक कल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अभियुक्त उमरी श्री की तरफ फरार हो गये। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों में विजय साहनी पुत्र गुलाब साहनी ग्राम उमापुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, 2. सुशील कुमार पाण्डेय पुत्र चन्द्रिका पाण्डेय ग्राम चन्द्रभानपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, अजय यादव पुत्र राजपथ यादव ग्राम बजीरपट्टी थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ, निखिल कृपाशंकर विश्वकर्मा पुत्र प्रमोद विश्वकर्मा निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, सतीश यादव पुत्र संजय यादव ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, सुभम पाण्डेय पुत्र हरिकेश पाण्डेय ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, आहद पुत्र याकूब ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, आमिर पुत्र आसू ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, जगदीश गुप्ता पुत्र राम बसंत गुप्ता ग्राम गरयाकोल थाना गगहा जनपद गोरखपुर, महेश गौंड पुत्र नकदू गौंड ग्राम बभनपूरा थाना रानीपुर जनपद मऊ, रोहित पाठक पुत्र अखिलानंद पाठक ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, फिरोज पुत्र रईस ग्राम फूलगली थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ, संजय साहनी पुत्र रामप्रीत साहिनी ग्राम मझौली राज थाना सलेंमपुर जनपद देवरिया शामिल है । फरार अभियुक्तों में प्रवीण पाठक उर्फ मोनू पुत्र रामअवतार पाठक निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार पाठक निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानन्द निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, अफ्सार पुत्र याकूब मलिक ग्राम मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर हा0पता– बसंतपुर थाना राजघाट गोरखपुर है । बता दें कि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को आये मात्र कुछ ही दिन हुए हैं, और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद की पुलिस को कामयाबी मिल रही है ।