
(फूलपुर) आजमगढ़ । राजकीय बीज भंडार फूलपुर में शुक्रवार को मिलेट्स योजना के तहत किसानों में मोटे अनाज के रूप में मिनिक बीजों का वितरण निशुल्क किया गया। वितरण का कार्य ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव के प्रतिनिधि लल्लन यादव ने किया। इस दौरान पच्चास से अधिक किसानों को बीज वितरित किए गए। उन्होंने मिलेट्स योजना की सराहना करते हुए किसानों को मोटे अनाज से होने वाले फायदों को गिनाया। प्रभारी मोतीलाल ने कहा कि देश की अधिकतर आबादी कृषि पर आधारित है। सभी किसान अपनी खेती का उपज बढ़ाने के लिए उन्नतशील बीजों का प्रयोग करें। आवश्यकतानुसार ही रासायनिक उर्वरक डालें । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि चंद्रकेश यादव, प्राधिक सहायक एटीएम बीटीएम और जैविक खेती के प्रगतिशील किसान महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान अमित यादव, विरेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।