
एएनआई की खबर के मुताबिक, टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है, बीसीसीआई आईसीसी दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए बात करेगी, यह भी हो सकता है, कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेले, और बाकी मुकाबले में पाकिस्तान में आयोजित हों, इससे पहले एशिया कप में ऐसा ही हुआ, भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे, पाकिस्तान ने हाल ही में आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट सौंपा था, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया था. उसने भारत और पाकिस्तान के मैच को लाहौर में आयोजित करने का प्लान बनाया था. यह मुकाबला एक मार्च को खेला जाना था, लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने से उसके प्लान पर पानी फिर जाएगा, उसने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में ही रखे थे, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है, उसने करोड़ों रुपए खर्च करके मैदानों को ठीक करवाने का प्लान बनाया है, पीसीबी ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है, बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए में है, इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी इसी ग्रुप में है, ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. सूत्र के मुताबिक टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है, हालांकि इसको लेकर अभी और भी बातचीत चल रही थी ।