यूपी में भाजपा के सहयोगी 2 विधायकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ हैं, लखनऊ की विशेष गैंगस्टर कोर्ट ने पेपर लीक और भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम व निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे सहित 18 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है, बेदी राम गाजीपुर के जखनिया निर्वाचन क्षेत्र विधायक हैं, जबकि निषाद पार्टी के विपुल दुबे भदोही के ज्ञानपुर से विधायक हैं, विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 2006 के एक मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है, साथ ही कोर्ट ने इंस्पेक्टर कृष्णा नगर को 26 जुलाई को सभी आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, अभियोजन पक्ष के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स ने पाया था कि रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा का प्रश्नपत्र 25 फरवरी, 2006 को लीक हुआ था, एसटीएफ को भर्ती प्रक्रिया में शामिल कई उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज और कई वाहन भी मिले, सभी संदिग्धों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । वही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बेदी राम सपा का आदमी है, सपा ने अधिकतर आदमी मेरे सिंबल से लड़ाए थे, कहा कि बेदी राम के मामले में कोर्ट अपना काम कर रहा है, बाकी इससे ज्यादा मेरे पास जानकारी नहीं है ।