
गम्भीरपुर पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । गम्भीरपुर थाने पर तैनात उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला हमराहियों के साथ विसहम मोड़ तिराहा पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद हारिश पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी ग्राम मंगरावा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को 1 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
अतरौलिया पुलिस ने रात में घर के बाहर टहल रही किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ । अतरौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपियों अमर सोनकर व साजन सोनकर ने रात में घर के बाहर टहल रही किशोरी को पकड़ कर प्राथमिक पाठशाला के सामने ले जाकर बारी- बारी से दुष्कर्म किया गया था, इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 252/24 धारा 70(2)भा0न्या0सं0 3/4 (2) पाक्सो एक्ट बनाम 1. अमर सोनकर पुत्र बेदाने सोनकर 2. साजन सोनकर पुत्र अर्जुन सोनकर निवासीगण खानपुर फतेह वार्ड नं0- 2 थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया था । आज गदनपुर हाईवे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ । मुबारकपुर पुलिस ने जमीन का फर्जी कागज तैयार कर बैनामा करने वाले अभियुक्त उदरेश पुत्र पट्टर निवासी बगहीडाड़ थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दें कि दिनांक 15.05.2024 को वादिनी मुकदमा ज्ञानवती देवी पत्नी दयाशंकर सिंह साकिन बगहीडाड़ द्वारा लिखित तहरीर दी कि कूटरचना व फर्जी तरीके से धोखाधड़ी के माध्यम से अभियुक्त उदरेश पुत्र पट्टर निवासी बगहीडाड़ द्वारा अपनी अराजी नं0 285 को दुर्गेश पुत्र रामनगीना साकिन बगहीडा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को बिक्री कर देना व पुनः उसी जमीन को अपने पुत्रों पीयूष व सन्नी को हिब्बानामा कर दिया, इस, सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 420/406/467/468/471 भादवि बनाम उदरेश पुत्र पट्टर आदि 02 नफर के विरूद्ध पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बनकट उ0नि0 धर्मराज द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 10.07.2024 को वादी उ0नि0 धर्मराज यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बनधित अभियुक्त उदरेश पुत्र पट्टर निवासी बगहीडाड़ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को बगहीडाड़ मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जीयनपुर पुलिस ने दर्जनों मुकदमों में वांछित पवन जायसवाल को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दर्जनों मुकदमों में वांछित अपराधी पवन जायसवाल पुत्र जय किशुन जयसवाल ग्राम शहाबुद्दीनपुर थाना बलरियागंज को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बता दें कि दिनांक–09/07/2024 को उ0नि0 जाफर खाँ मय हमराहीगण को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाटघाट की तरफ से आ रहा है, रायल स्टार ढाबा के बगल खडंजा रास्ते से तरौका के तरफ जायेगा, यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची जहां पर एक मोटरसाइकल से एक व्यक्ति रायल ढाबा से मुडकर कर खडंजा के रास्ते तरौका की तरफ आता हुआ दिखायी दिया, उक्त मोटरसाकिल सवार व्यक्ति को पुलिस बल की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पवन जायसवाल पुत्र जयकिशुन उर्फ जयकिशन नि0शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताया ।
फुलपुर पुलिस ने बहरूपिया साधु को किया गिरफ्तार, अवधेश दास पुजारी से मांगा था रंगदारी

आजमगढ़ । फूलपुर पुलिस ने बहरूपिया साधु को गिरफ्तार किया है, बहरूपिया साधु ने अवधेश दास पुजारी से 500 रूपए हफ्ते की रंगदारी मांगी थी, बता दें कि दिनांक 21.06.24 को मुकदमा वादी अवधेश दास पुजारी बाबा भगवती दास आश्रम जगीदशपुर के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 18-06-2024 को ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र स्व0 सोभनाथ यादव जिसकी उम्र लगभग पैतीस वर्ष है, मन्दिर पर आकर कहने लगा कि मन्दिर पर चढावा अधिक आता है, मुझे पीने खाने के लिए 500 रुपये प्रति हफ्ता दिया करो, मैने मना कर दिया तो जाते जाते धमकी दे गया कि इसका अंजाम तुम्हे भोगना पडेगा । दिनांक 19/20 की रात्रि में लगभग 1 बजे मन्दिर के पीछे की दिवार तोडकर मन्दिर के अन्दर घुसकर मन्दिर के मूर्ति पर लगाये गये चाँदी के दोनो मुकुंट का चोरी किया, तथा मन्दिर में रखे दान पेटो को तोडा जाने लगा जिसकी आवाज सुनकर मेरी नीद खुल गयी देखा की दो आदमी हाथ मे कट्टा लिए हुए थे, और मोबाईल लेकर भाग गए, इस आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 340/2024 धारा 382,383,457,411 IPC बनाम ज्ञानप्रकाश यादव उर्फ ज्ञानू पुत्र स्व0 शोभनाथ यादव निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ आदि के पंजीकृत है।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण
दिनाक 10-07.2024 को उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लाल बाबा उर्फ लालदास पुत्र रामसुन्दर यादव निवासी ईशापुर ब़ड़राव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 34 वर्ष को ऊदपुर में पेट्रोल पम्प के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
