
आजमगढ़ । श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज का सदर लोकसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा खारिज होने के बाद, वे भाजपा में शामिल हो गए, जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल ने उमाशंकर महाराज को माल्यार्पण के साथ ही पटका पहनकर सदस्यता दिलाई । भाजपा में शामिल होने के बाद श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज ने कहा कि हम निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था ।लेकिन कुछ कागज में कमी होने के कारण हमारा पर्चा
निरस्त हो गया था, कहा कि हम शुरू से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नीतियों से प्रभावित रहे है ह प्रशंसक रहे है । इसीलिए हमने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लिया है, श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज ने कहा कि मैं भजपा
के लिए कार्य करूंगा । इसके अलावा सपा छोडकर अधिवक्ता और समाजसेवीयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालो में पूर्व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा व पूर्व उपाध्यक्ष दिवानी न्यायालय अभिभाषक संघ एडवोकेट मिर्ज़ा रेहान कैसर के साथ एडवोकेट अकील अहमद, मोहम्मद स्माइल, फिरोज अहमद, दानिश हुसैन, चेतमणी प्रताप गुप्ता, सत्य प्रकाश मिश्रा, राम लखन गुप्ता, तेजमणि बिंद , अशोक कुमार, मनोज यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, प्रेमचंद पाठक, ब्लाक अध्यक्ष बिलरियागं सुधाकर पाठक, ख्वाजा शोएब, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, संजय कुमार मौर्य, नोयाल आस्कर, हरिनाराय सिंह, आफताब, रतिभान सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, इत्तेश्याम अहमद, विनोद कुमार सिंह, रहमान आजमी पप्पू सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत और अभिनंदन किया ।