
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । पालिकाध्यक्ष मुबारकपुर डाक्टर सबा शमीम ने शनिवार की दोपहर दो बजे नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के सभागार में लगभग ढाई माह बाद एक बार फिर पद का कार्यभार ग्रहण किया। निलम्बन के ढाई माह बाद माननीय उच्च न्यायालय के पारित बहाली के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के आदेश पर पालिकाध्यक्ष को अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम को कार्यभार ग्रहण कराया। मुबारकपुर पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम को विगत ढाई माह से विभिन्न आरोपों में अधिकार व शक्तियों पर रोक लगाई गई थी। इसके खिलाफ पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने विगत दिवस पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम के अध्यक्ष पद के अधिकार को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आदेश के अनुपालन में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने आज पुनः पालिकाध्यक्ष को पद और अधिकार का कार्यभार ग्रहण कराया । और पालिकाध्यक्ष ने कहा कि उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे। बेबुनियाद आरोप के आधार पर उनके पद का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दिया गया था। माननीय उच्च न्यायालय से न्याय मिला और सभी सीज अधिकतर को बहाल कर दिया गया। अब पालिका परिषद मुबारकपुर का रुका हुआ विकास कार्य का मार्ग प्रशस्त होगा। पालिकाध्यक्ष के पक्ष के सभासद काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी अम्मार अदीबी, सभासद मोहम्मद सुलेमान अन्सारी, शफी नवाज, कासिफ मसूद, बेलाल हासिम, मासूम आज़मी, वसीम अहमद, हाफिज़ एखलाक, शमसुज्जमा, शमशाद अहमद, नौशाद अहमद, जमील अशरफ आमिर फहीम आज़मी, वकील अहमद, आदि लोग मौजूद थे।