
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाने पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम एवं थाना स्थानीय की साबर टीम द्वारा पीड़ित अनिल कुमार पुत्र शिवनरायन निवासी मोहल्ला चिवटही थाना मुबारकपुर के फ्रॉड हुए 32000/- रूपये बैंक व साइबर सेल की मदद से जाँचोंपरान्त आवेदक अनिल कुमार के खाते मे वापस कराया । बता दें कि दिनांक 01.03.2024 को आवेदक अनिल कुमार पुत्र शिवनरायन निवासी मोहल्ला चिवटही के मोबाइल पर हव्वाट्स ऐप के माध्यम से मोबिल आयल बिक्री करने हेतु कॉल आया जिस पर आवेदक द्वारा कुल 32,000/- रूपये का मोबिल आयल आर्डर किया गया, परन्तु रूपये भेजने के पश्चात न तो पार्सेल आया और ना ही आवेदक का आर्डर किया गया मोबिल आयल आया । आवेदक के प्रा0 पत्र पर कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम एवं थाना स्थानीय की साबर टीम द्वारा साइबर हेल्प की वेबसाइट (cybercrime.gov.in) पर आवेदक का विवरण रजिस्टर कर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के खाते को फ्रिज करा कर रूपए वापस कराया ।