
मऊ जनपद के बेला सुल्तानपुर निवासी पंकज राय की पुत्री शिवांगीनी राय का चयन सेंट्रल आर्म्स पुलिस में कमांडेंट के पद पर हुआ गया है, शिवांगीनी रायका चयन सेंट्रल आर्म्स पुलिस के कमांडेंट पद पर होने से जहां घर में खुशी का माहौल है । वहीं पूरे जनपद में खुशी की लहर है, शिवांगीनी के घर पर लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं । लोगों का कहना है कि शिवांगीनी राय ने जिले का मान बढ़ाया है, लोग उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं ।