
(मार्टीनगंज) आजमगढ़ । मार्टिनगंज फूलपुर मार्ग पर भाटिनपारा मोड़ से निकला शहिजना मार्ग दूरी लगभग चार किमी टूट कर गड्ढ़ो में बदल गया है, सड़क न बनने से लोग काफी नाराज हैं, इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन भी किया । बता दें कि वर्षा होने पर गड्ढ़ो में पानी भर जाता है, और मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर सड़क के दोनों तरफ बिखर गई है, आवागमन में भारी दिक्तो का सामना करना पड़ता है, वाहनों के चलने से भरे गड्ढ़ो का पानी लोगों के उपर पड़ जाता है । जिससे कपड़े खराब हो जाते हैं, कभी कभी गड्ढ़ो में गिरकर लोग घायल भी हो जाते हैं, कई बार चुने गए जन प्रतिनिधियों से कहने पर भी जन प्रतिनिधियों ने मौन साध लिया, चुनाव के समय राजनितिक पार्टियों के लोग गांव में आते है, तो सिर्फ आश्वासन की घुट्टी ही पिलाते हैं और चुनकर जाने पर भूल जाते हैं शुक्रवार को आक्रोशित शहिजना गांव के लोगों ने भाटिनपारा शहिजना मार्ग पर सड़क को अविलंब बनाए जाने की मांग किया । प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद मुअज्जम, कामरान अहमद, जमीर अहमद, निशार अहमद, इरफान अहमद, मंगला प्रजापति, अरशद खान, बांकेलाल, ओबैदुल्ला आदि थे ।