
माहुल (आजमगढ़) । अहरौला क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे गोरखपुर से झांसी जाने के लिए फुलवरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए जा रहें कार सवार अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई । जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, कार चालक सहित कार में सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, चीख पुकार सुनकर मौके पर आस-पास के लोग जमा हो गए। इस दौरान सूचना पर अहरौला पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई, घायलों को अहरौला सीएचसी में भर्ती कराया गया । प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने पांचो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, घायलों में अभिषेक वर्मा 28, अतुल पाण्डेय 32, शिव कुमार शाह 30, शुभम जायसवाल 28, सत्येंद्र नारायण 40, सभी घायल गोरखपुर जनपद के खजनी थाना अंतर्गत उनवर गांव के निवासी हैं ।