अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के रुकमल पुर गांव निवासी कपिल देव पाण्डेय का रविवार को निधन हो गया। 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उनके निवास स्थान रुकमल पुर गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दिए। उनके पुत्र देवी प्रसाद पांडे ने बताया कि पिताजी का स्वास्थ्य इधर कुछ महीनो से ज्यादा ठीक नही चल रहा था ,जिनका इलाज भी चल रहा था। कपिलदेव पाण्डेय ग्राम्यजन सेवा ट्रस्ट नामक संस्था की स्थापना किये है जो पिछले पांच वर्षों से निरंतर समाज के अभावग्रस्त वर्ग की सेवा कर रहा है।
