मुबारकपुर आजमगढ़मुबारकपुर थाना का बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे एडीशनल एसपी सिटी मधुबन सिंह ने निरीक्षण किया।एस पी सिटी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी एस आई अश्विनी मिश्रा ने दिया मुबारकपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण से पहले गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी एस पी सिटी को एस आई अश्विनी मिश्रा ने किया।इसके बाद थाना भवन आवासीय व प्रशासकीय, मालखाना, विभिन्न अभिलेख व उनके रखरखाव, शस्त्र,साफ सफाई,मेस का निरीक्षण कर सन्तोष जताया। निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक मिला। एसपी सिटी ने ग्राम प्रहरी को दायित्वों को निर्वहन ठीक ढंग से करने को कहा। मुबारकपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी मधुबन ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य थाना कार्य प्रणाली में कोई खामियां रह गई है तो उसका सुधार करना है। कार्यप्रणाली को सन्तोष जताया। उन्होंने आगे कहा कि जनता का सहयोग ही पुलिस की ताकत है। वहीं उन्होंने ग्राम प्रहरियों को कहा कि गांव में समय से अपराध की सूचना देना। गांव में शराब, नारकोटिक्स का निर्माण के अलावा गौ तश्करी कर उनका बध करना व कोई भी भी अपराध हो रहा हो या कोई अपराधी गांव में आकर रह रहा हो , गांव में मेला लगने व जूलूस निकलना हो इसके सम्बन्ध में।सभी प्रहरी अपने थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचना दे। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी अपने पास रखें और।समय से से सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। अन्त में सभी ग्राम प्रहरियों को साफा वितरित किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय, चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी मिश्रा, शमसाद अहमद,एस आई सुरेश यादव, नौशाद अहमद आदि मौजूद थे।
