जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न बैंकों द्वारा सीएम युवा उद्यमी के अन्तर्गत आयोजित मेगा क्रेडिट कैम्प का जिलाधिकारी ने शुभारम्भ किया, जिलाधिकारी ने कहा, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीएम युवा उद्यमी के तहत पात्र युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना है, उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ऋण आवेदन स्वीकृत करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सीएम उद्यमी विकास अभियान को सफल बनायें, कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आवेदन की प्रक्रिया में होने वाली देरी और कठिनाइयों को कम करते हुए न्यूनतम समय में ऋण वितरण कराना है, योजनान्तर्गत लाभार्थियों को जिस कार्य के लिए ऋण दिया जा रहा है, वे उसी कार्य मे इस्तेमाल करें, और स्वीकृत ऋण राशि का 10 प्रतिशत (मार्जिन मनी) आवेदक के खाते में होना अनिवार्य है, अभी तक जिन आवेदनकर्ताओं का ऋण आवेदन स्वीकृत नही हुआ है, वे संबंधित बैंकों से मिलकर आवश्यक दस्तावेजों को जमा करें ।
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने हरिऔध कला केन्द्र में जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत आयोजित मेगा क्रेडिट कैम्प का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अधिक से अधिक पात्र युवाओं/नागरिकों को रू0 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना है, ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें, अपनी आय बढ़ा सकें और अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश एवं देश के विकास में योगदान दे सकें। उन्होने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ऋण आवेदन की प्रक्रिया में होने वाली देरी और कठिनाइयों को कम करना है, ताकि न्यूनतम समय में ऋण वितरण (डिस्बर्समेंट) हो सके। उन्होने कहा कि आजमगढ़ के तीन सबसे बड़े बैंक -यूनियन बैंक (101 शाखाएं), उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (74 शाखाएं) एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (35 शाखाएं) इस प्रक्रिया में शामिल हैं। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को जिस कार्य के लिए ऋण दिया जा रहा है, वे उसी कार्य मे इस्तेमाल करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी अभियान के अन्तर्गत अब तक लगभग 6,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 2,800 आवेदकों का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होने कहा कि पिछले 2-3 दिनों में ही 300 लाभार्थियों का लोन स्वीकृत हुआ है। उन्होने समस्त आवेदकों से कहा कि स्वीकृत ऋण राशि का 10 प्रतिशत (मार्जिन मनी) आवेदक के खाते में होना अनिवार्य है, यदि रू0 05 लाख के ऋण लेना है तो उसके लिए रू0 50,000 खाते में होने चाहिए, जिसके बाद ही ऋण की राशि वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आवेदनकर्ताओं का अभी तक ऋण आवेदन स्वीकृत नही हुआ है, वे आज इस कार्यशाला में संबंधित बैंकों से मिलकर आवश्यक दस्तावेजों को जमा करें, जिससे आपके आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जा सके, जिससे आप अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त युवाओं से अपील किया कि वे सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन करें एवं ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करें, जिससे आपकी एवं आपके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऋण मिले और उससे रोजगार चलायें तथा अपने परिवार की आय बढ़ायें एवं देश/प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि यहां आये हुए सभी पात्र आवेदनकर्ताओं से आवश्यक अभिलेखों को लेकर कमियों को दूर करें एवं अधिक से अधिक ऋण आवेदन स्वीकृत करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सीएम उद्यमी विकास अभियान को सफल बनायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सीएम युवा उद्यमी के लाभार्थी- मनीष कुमार को रू0 4.5 लाख, आद्या शंकर सिंह को रू0 4.5 लाख, संगीता को रू0 4.5 लाख, अभिषेक यादव को रू0 4.5 लाख, ज्योति मौर्या को रू0 03 लाख, गोविन्द को रू0 4.5 लाख, तनु को रू0 02 लाख, ब्रजभूषण को रू0 4.5 लाख, इम्तियाज अहमद को रू0 4.5 लाख, विनीता को रू0 03 लाख, मो0 राशिद को रू0 4.5 लाख, मो0 हासिम को रू0 4.5 लाख, सुशील कुमार को रू0 4.5 लाख, मिन्टू यादव को रू0 4.5 लाख, संदीप कुमार को रू0 4.रू0 05 लाख, मुकेश यादव को रू0 4.5 लाख, विकास सिंह को रू0 03 लाख, प्रदीप को रू0 05 लाख, राजन भारती को रू0 4.5 लाख, मो0 शादाब को रू0 4.5 लाख एवं हरेन्द्र यादव को रू0 4.5 लाख को प्रतिकात्मक रूप से चेक/ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख यूबीआई, क्षेत्र प्रमुख यूपी ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय प्रबन्धक एसबीआई, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, एलडीएम सहित संबंधित बैंकों के शाखा प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।