माहुल(आजमगढ़)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सेवा के अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आगामी 6 जनवरी को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें मानसिक रोग से जुड़े बड़े-बड़े चिकित्सक इस स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे इसके प्रचार प्रसार के लिए गांव-गांव जाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को सुबह 11:00बजे जागरूकता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डॉक्टर मोहनलाल ने रवाना किया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहनलाल ने बताया आज के समय में हर व्यक्ति कहीं ना कहीं किसी समस्याओं को लेकर मानसिक रूप से परेशान हो रहा है जिससे उसकी दिनचर्या बिगड़ती जा रही है और अनेक बीमारियों की समस्याओं से ग्रसित होता जा रहा है इसके निदान के लिए शासन के निर्देश पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 6 जनवरी को किया गया है इसमें मनुष्य के अंदर नींद का ना आना देर से सोना, गुस्सा बहुत अधिक आना, बार-बार चिड़चिड़ापन हो जाना, बार-बार बेहोश हो जाना, किसी नशे का आदी हो जाना उदास रहना, बार-बार घबराहट और चिंता करना, ऐसी तमाम समस्याओं से निजात के लिए जिले से डॉ सुमित कुमार डॉक्टर सौरभ कुमार डॉ नेहा पांडेय शिविर में शामिल होंगी क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि इस शिविर में शामिल होकर अपना चेकअप कराएं और इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें इस मौके पर डॉक्टर मोहनलाल डॉक्टर सुनीता पांडेय राजेंद्र प्रसाद कमलेश कुमार डॉ ओम प्रकाश चौरसिया डॉक्टर शिवकुमार यादव डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।।
