JANTA NEWS नए कप्तान अचानक पहुंचे मुबारकपुर व जहानागंज थाने पर, किशोरी को लेकर भागने वाला गिरफ्तार, बिहार के उप मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत, पढ़ें पूरे दिन की खबरें

[google-translator]
मुबारकपुर के थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार अपने अधिकारी के अगवानी हेतु पुलिस कर्मीयों रहे और गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । इसके तदुपरांत हेमराज मीना ने कार्यालय के अभिलेखो का अवलोकन, थाना परिसर की अच्छी साफ सफाई रखने हेतु दिशा निर्देशन, पुलिस कर्मियों से नये कानूनों से सम्बन्धित जानकारी, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण, नये कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन के साथ ही दिशा-निर्देशन दिया की समस्त प्रार्थना पत्रो को रजिस्टर में अंकित अवश्य करने के बाद समय से प्रार्थना पत्र का निस्तारित कराने का भी निर्देश दिया । इसके अलावा कार्यालय एवं समस्त भवनों को बारीकियां पूरक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार, वरिष्ठ दीवान ओम प्रकाश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर महताब से अन्य विषयों की जानकारी ली। अपने अधिकारी को संतोष जनक उत्तर के साथ ही अपने क्रिया कलापों की गुणवत्ताओं को बखूबी जानकारी दी। इसी प्रकार तरवां थाने का भी पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया ।
तरवां पुलिस ने किशोरी को भागने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ । तरवां पुलिस ने किशोरी को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । दिनांक-16 जून को पीड़िता की मां ने थाना पर शिकायत किया की उसकी पुत्री को अभियुक्त कन्हैया राजभर पुत्र सीता राम राजभर निवासी सुल्तानपुर नवापुरा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ अपने साथी सूरज राजभर पुत्र नगीना राजभर निवासी सुल्तानपुर नवापुरा थाना तरवां के साथ बहला फूसला कर भगा ले गया है । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 194/2024 धारा-363, 366, 120बी भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के अनुपालन में व थानाध्य़क्ष प्रदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 3.07.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया राजभर को परमानपुर बाजार से समय करीब 7:05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्राड के 13000 रूपये कराया वापस 

(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाने पर दिनांक 13.09.2023 को आवेदक प्रिंस यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी इब्राहिमपुर थाना अतरौलिया ने शिकायत किया गया कि उसके खाते से 13,000/- रूपये साईबर फ्राड के माध्यम से कट गये है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33109230131970 पंजीकृत कर साईबर टीम व कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 13000/- रूपये को दिनांक 02.07.2024 को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार मय साईबर हेल्पडेस्क टीम थाना अतरौलिया व हे0का0 मुकेश भारती साईबर सेल आजमगढ़ द्वारा आवेदक प्रिंस यादव पुत्र पप्पू यादव के खाते से हुयी साईबर ठगी के कुल 13000/- रूपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये ।
बरदह पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी
शंभू की हत्या में शमिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि दिनांक 02.07.2024 को वादी मुकदमा शिवपूजन पुत्र स्व0 दुलार ग्राम व पोस्ट सोहौली थाना बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि अभियुक्तों 1. शांती पत्नी शम्भू 2. नीरज पुत्र शम्भू 3. आरती पत्नी सूरज समस्त निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ने वादी के भाई शम्भू पुत्र स्व0 दुलार को लाठी डण्डा से मारा पिटा जिसके बाद परिजनो द्वारा शम्भू को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी की मृत्यु हो गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 223/24 धारा 304 भादवि0 बनाम 1. शांती पत्नी शम्भू 2. नीरज पुत्र शम्भू 3. आरती पत्नी सूरज समस्त निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। आज दिनांक 03.07.2024 को उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो को राजभर चौकी सोहौली से समय करीब 07.35 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 डण्डा बरामद कर जेल भेज दिया ।
बरदह पुलिस ने किशोरी को भागा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । बरदह पुलिस ने स्कूल गई लड़की को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । किशोरी की मां ने सूचना दिया कि उसकी लड़की दिनांक 05.12.2023 को पढने के लिए स्कूल गयी थी, जो अभी तक घर वापस नही आयी। उक्त सूचना के आधर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 515/23 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 20.06.24 को किशोरी की बरामदगी कर पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366,376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी, तथा अभियुक्त साहिल पुत्र स्व0 विनोद निवासी ग्राम कछवन थाना चन्दवक जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद आज दिनांक 03.07.2024 को व0उ0नि0 कमलकान्त वर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त साहिल को राजेपुर हदिसा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
रानी की सराय पुलिस ने चोरी सामान के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । रानी की सराय पुलिस ने पानी के चोरी के मोटर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिनाँक- 02.07.2024 को वादी मुकदमा श्यामबिहारी यादव पुत्र स्व0 बलीराम यादव ग्राम नत्थुपुर थाना रानी की सराय ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी (1) राजन पुत्र घनश्याम नि0 फिरुद्दूपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2) अभिषेक उपाध्याय पुत्र नन्लीकान्त नि0 नेवरही थाना रानी की सराय आजमगढ़ (3) राकेश पुत्र कार्तिक यादव ग्राम नेवरही थाना रानी की सराय आजमगढ़ के द्वारा वादी मुकदमा के निर्माणाधीन मकान के बाहर लगे पानी का मोटर चुरा कर ले जा रहे थे, कि प्रार्थी के पट्टीदार प्रकाश यादव ने मोटर ले जाते समय मना किया, तो विपक्षियों के द्वारा प्रकाश यादव को जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना रानी की सराय पर मु0अ0स0 192/2024 धारा 305ए/351(2) BNS बनाम (1) राजन पुत्र घनश्याम आदि 03 नफर पंजीकत किया गया । आज दिनांक- 03.07.2024 को व0उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त (1) राजन पुत्र घनश्याम नि0 फिरुद्दूपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2) अभिषेक उपाध्याय पुत्र नन्लीकान्त नि0 नेवरही थाना रानी की सराय आजमगढ़ (3) राकेश पुत्र कार्तिक यादव ग्राम नेवरही थाना रानी की सराय आजमगढ़ को रुदरी अण्डरपास हाईवे के नीचे से समय 12.40 बजे गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से एक पानी का मोटर बरामद किया ।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बिहार की उपमुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

माहुल (आज़मगढ़) । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 203 टोल प्लाजा सुखीपुर फुलवरिया के पास बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का अयोध्या धाम से वापस लौटते समय भाजपा नेता अर्पित मौर्य श्रवण के नेतृत्व में अहिरौला मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यकर्ताओं से बहुत प्रभावित हुए, और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर युवा मोर्चा के बृजेश मौर्य, विवेक सोनकर, अमर मौर्य, प्रशान्त उपाध्याय, सर्वेश तिवारी, दयानन्द मौर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags: Azamgarh Janta news