महराजगंज आजमगढ़ महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष जायसवाल की पत्नी का भारतीय स्टेट बैंक की अक्षयवट शाणा में बचत खाता था। विगत दिनों विन्दू की बीमारी से प्रसामयिक मृत्यु हो गयी । संतोष जब अपनी मृतक पत्नी के खाते का क्लेम करने बैंक गए तो बैंक वालों ने बताया की आपकी पली का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत बीमा चल रहा है। पति को इस बात की कोई भी जानकारी नहीं थी । इसके बाद बैंक के द्वारा जरुरी कागजात लेने के बाद । हफ्ते के अन्दर बीमा राशि 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। SBI अक्षयवट के शाणा प्रबंधक अरविन्द भादव से बताया कि प्रधानमंत्री की महवाकांक्षी योजना PMSBY और PMJJBY बहुत की कम प्रीमियम दो लाख का बीमा कवर उपलब्ध करवाती है। सालाना 20 रुपये है प्रीमियम पर PMSBY के तहत २लाण एक्सीडेंटल मृत्यु पर तथा 436 रूपये प्रीमियम पर PMJJBy के तहत प्राचेतक मृत्यु पर 2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। चेक प्रदान के दौरान शाखा प्रबंधक अरविंद यादव, फील्ड आफिस से पुनीत कुमार, बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।
