
(केराकत) जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के एक गांव में मां के साथ विवाह में शामिल होने गयी 7 का वर्षीय बच्ची का किसी बाराती ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में पूछताछ कर रही है। वहीं बच्ची के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 30 जून की शाम एक गांव में आजमगढ़ के देवगांव से बारात आई थी, पड़ोस की बच्ची अपनी मां के साथ विवाह में शामिल होने गयी थी। मां विवाह में व्यस्त हो गयी। इसी दौरान बच्ची गायब हो गयी। आधी रात के बाद जब मां बच्ची को ढूढ़ने लगी, तो वह नहीं मिली। सुबह होने पर घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में बच्ची मिली तो परिजनों ने प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालात गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर घर चले गये। ग्रामीणों की सलाह पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए बारात में शामिल हुए करीब एक दर्जन लोगों को देवगांव से उठाकर पूछताछ कर रही है, सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, चार टीमे गठित कर मामले की छानबीन चल रही है। संदेह के आधार पर दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।