लालगंज (आजमगढ़)स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के सिकरौरा गांव में शुक्रवार को ग्राम प्रधान उमाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम सभा हेतु बिशेष जागरूकता के तहत (बी बी जी राम जी)ग्रामीण रोजगार की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अमित यादव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप होने वाले विकास कार्य जैसे मनरेगा का नाम अब बदलकर बिकसित भारत जी राम जी (बी बी जी राम जी)ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी जैसे नाम दे दिया गया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान 15 दिन के अंदर किया जाएगा।उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण को विस्तार से बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही पेंशन आवास सहित तमाम योजनाओं को विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर जय प्रकाश मिश्रा, तकनीकी सहायक अभिषेक, पंचायत सहायक गौरव सिंह, राजेश राय, अद्याशंकर मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, अभिषेक सिंह, गुलाब कनौजिया, तूफानी चौहान, रमेश राम,अशोक राय सहित तमाम पुरुष महिला उपस्थित रही।
