अतरौलिया आजमगढ़ कैलाशी महिला विकास समिति, आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा में संस्था का 12वां वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास देखने को मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डॉ. आलेन्द्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा के अधीक्षक देवानंद यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर मानसिक दिव्यांग बच्चों ने नृत्य एवं गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से ईसा मसीह को स्मरण करते हुए क्रिसमस पर्व तथा संस्था का वार्षिकोत्सव मनाया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया।मुख्य अतिथि डॉ. आलेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विशिष्ट अतिथि देवानंद यादव ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया। संस्था के संचालक योगेंद्र यादव ने कहा कि कैलाशी महिला विकास समिति की स्थापना दीन-दुखियों एवं दिव्यांगजनों की सेवा के उद्देश्य से की गई थी, और आज संस्था अपने उद्देश्यों की ओर निरंतर अग्रसर है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा गरीब दिव्यांगजनों को स्वेटर एवं टोपी वितरित कर ठंड से बचाव हेतु सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रबंधक सुनीता देवी, प्रियंका राय, लीलावती, विनीता, रेनू, निलेश, प्रवीन गिरी, दिवाकर, सुमित, संगीता, रंजना, वंदना, धर्मेंद्र, सुधाकर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
